कोडरमा, सितम्बर 3 -- झुमरीतिलैया। आगामी श्री अग्रसेन जयंती को भव्य व सफल बनाने के उद्देश्य से समाज की महिला शाखा के साथ एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में महिला सदस्य उपस्थित रहीं और सभी ने जयंती समारोह की भव्यता एवं सफलता सुनिश्चित करने हेतु अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, सचिव संजीव खेतान, जयंती संयोजक मनोज केडिया, सह संयोजक दीपक सिंघानिया एवं गोपीकृष्ण अग्रवाल, किशन संघई, अंकित चौधरी तथा केशव चौधरी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...