रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- नानकमत्ता, संवाददाता। धार्मिक डेरा कार सेवा के पूर्व प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की दूसरी बरसी पर 102 लड़ी श्री अखण्ड पाठ साहिब का आयोजन जारी है। रविवार को तीसरी लड़ी का भोग सम्पन्न होने के बाद अरदास की गई। 20 नवंबर को 102वीं लड़ी के भोग उपरांत अंतिम अरदास होगी। इसी दिन धार्मिक डेरा कार सेवा में धार्मिक दीवान का आयोजन भी होगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक जत्थे गुरुओं की महिमा का गुणगान करेंगे। बरसी कार्यक्रम के तहत शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धार्मिक डेरा कार सेवा पहुंचकर बाबा तरसेम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बाबा तरसेम सिंह द्वारा समाज और देशहित में किए गए कार्यों को याद किया। इससे पहले सीएम ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचकर मत्था टेककर अरदास की। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने उन्हें ...