अलीगढ़, जून 1 -- फोटो.. अलीगढ़। विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में शनिवार को हरिगढ़ विभाग के छर्रा स्थित शांति देवी कल्याण दास सरस्वती सीनियर सेकंडरी स्कूल से शौर्य संचलन निकला। इस दौरान सनातन धर्म से सम्बंधित बौद्धिक भी दिया गया। बजरंगदल के प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने कहा कि हनुमान जी का जीवन केवल भक्ति और साहस का प्रतीक ही नहीं, बल्कि उत्कृष्ट मैनेजमेंट (प्रबंधन) कौशल का भी उदाहरण है। उनके कार्यों, व्यवहार और निर्णयों से हम आधुनिक लीडरशिप और मैनेजमेंट के कई महत्वपूर्ण सिद्धांत सीख सकते हैं। शौर्य संचलन में बजरंगियों की संख्या 215 रही। इस अवसर पर विहिप विभाग मंत्री मुकेश राजपूत, प्रांत सुरक्षा प्रमुख केदार सिंह, बजरंगदल महानगर संयोजक दीपक राजपूत, अतरौली मंत्री बॉबी चौधरी, प्रकाश कसेरा, असीम शर्मा उपस्थित रहे। ...