छपरा, अक्टूबर 9 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। शहर में भव्य धार्मिक आयोजन श्रीहनुमज्जयंती समारोह का 58वां वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को श्रीरामार्चा पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। श्री मारुति मानस मंदिर व श्री आंजनेय दिव्य दृष्टि लोक परिसर में चल रहे इस 11 दिवसीय आयोजन में भक्ति, आस्था और श्रद्धा की त्रिवेणी प्रवाहित हो रही है। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य यजमान सहित कई श्रद्धालु पूजन में शामिल हुए। संध्या सत्र में हुए संगीतमय भजनोत्सव में स्थानीय व आमंत्रित भजन मंडलियों ने अपनी मधुर प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भजन और भगवान की स्तुति से पूरा परिसर गूंज उठा। आयोजन समिति के सचिव वासुदेव नारायण वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन प्रातः श्री हनुमान जी का दुग्धाभिषेक, सामूहिक रामचरितमानस नवाह्न पाठ, पुरुष सूक्त व श्री सूक्त हव...