मथुरा, अगस्त 25 -- नवदिवसीय श्रीस्वामी हरिदास आविर्भाव महोत्सव का आयोजन श्रीस्वामी हरिदास सेवा संस्थान रसोपासना पीठ में रविवार से प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम संयोजक विष्णुदान शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम सन् 1975 में बाबा विश्वेश्वर दास के द्वारा प्रारम्भ किया गया था, जो पौधा उन्होंने श्रीहरिदास आविर्भाव महोत्सव के रूप में लगाया था वह अब वटवृक्ष का रूप धारण कर चुका है। इससे पूर्व कार्यक्रम का प्रारम्भ शास्त्रीय संगीत गायक कामोद मिश्र ने स्वामी हरिदासजी द्वारा रचित ध्रुपद शैली में राग आसावरी में 'माई री सहज जोरी प्रकट भई पद का गायन बड़े मनोहारी रूप से किया। भक्तमाली किशोरशरण द्वारा मंगलाचरण 'नमो नमो श्रीहरिदास की सुन्दर प्रस्तुति की गई। महंत किशोरदास देव जू ने 'श्याम प्यारी कुंज बिहारी भजन को गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि...