हरिद्वार, अगस्त 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। यूनियन बैंक ने गुरुवार को श्री स्वामी भूमानंद सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल को अत्याधुनिक तकनीक से लैस एंबुलेंस भेंट की। इस अवसर पर स्वामी अनंत श्री विभूषित अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने बैंक का आभार जताया। कहा कि यह पहल जनसेवा को और गति देगी। बैंक की जीएम अर्चना शुक्ला ने हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सुविधाओं की सराहना की। वहीं, डिप्टी ज़ोनल हेड (मेरठ) विभूति भूषण ने कहा कि बैंक सोशल फाउंडेशन का मकसद मानवता की सेवा करना है। आगे भी इसी तरह के कदम उठाकर समाज और देश के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर मनोहर सिंह, अशू संधू समेत यूनियन बैंक की टीम मौजूद रही। अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों और स्टाफ ने भी पहल का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...