लोहरदगा, मार्च 6 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा शहर के गणपति नगर मेनका हाल के पास श्रीसिद्धि विनायक मंदिर के निर्माण कार्य के लिए नींव पूजन और हवन कर मंदिर निर्माण की शुरुआत बुधवार को हुई। इस दौरान शिव प्रसाद पोद्दार, लालमोहन प्रसाद केशरी, प्रमोद पोद्दार, चांदमल पोद्दार, सूरज पोद्दार, संदीप पोद्दार, मनीष पोद्दार, हनुमान पोद्दार ने सामूहिक रूप से सभी दंपती सहित नींव पूजन कर मंदिर निर्माण कार्य चालू कराया। इस अवसर पर आशीष सिंह उर्फ पिंटू सिंह, डा एसके गुप्ता, दीपक साहू, मुरारी चौरसिया, दिनेश मोदक, अनूप दास, चंचल दास, रामजी प्रसाद, सुमित्रा पोद्दार, उषा पोद्दार, मंजू पोद्दार, रानू पोद्दार, नीतू पोद्दार, मोनिका पोद्दार, आशा पोद्दार, दीपिका पोद्दार, जानवी गोयल, छाया कुमारी, ओम प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर अग्रवाल, त्रिवेणी दास, सुषमा सिंह, डा टी साहू...