गुमला, अगस्त 30 -- गुमला। श्रीसर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला के महिला संगठन द्वारा जिले के पालकोट प्रखंड अंतर्गत बघिमा बड़का टोली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में 31 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आयोजन किया गया है। महिला संगठन की नीता हरीतिमा ने बताया गया कि शिविर में रांची और गुमला के चिकित्सकों के द्वारा रोगियों की जांच की जायेगी और परामर्श दिया जायेगा। जांचोपरांत रोगियों को आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवा भी दिया जायेगा। उन्होने बताया कि शिविर को लेकर क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...