बांका, दिसम्बर 16 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शहर के चांदन नदी के तट पर स्थित ऐतिहासिक भयहरण स्थान मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री श्री 108 कुण्डीय राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का मंगलवार को विधिवत एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में समापन हुआ। चार दिवसीय इस महायज्ञ में गायत्री परिवार के सदस्यों के अलावे जिले व आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया। मंगलवार को महायज्ञ के दौरान हवन, उपनयन एवं दीक्षा संस्कार जैसे वैदिक अनुष्ठानों का हरिद्वार से आए आचार्य श्यामनंदन सिंह के नेतृत्व मे अन्य पंडितों के द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। वैदिक मंत्रोच्चार और यज्ञाग्नि की दिव्य आहुतियों से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो उठा। प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यज्ञ स्थल पर उमड़ पड़ी थी। श्रद...