बोकारो, अप्रैल 27 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के ओरदाना पंचायत के ओसाम गांव स्थित नवनिर्मित हनुमंत मंदिर में 27 अप्रैल से लेकर एक मई तक आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ का शुभारंभ रविवार सुबह से किया गया। इस मौके पर 351 कलशों के साथ जल यात्रा निकाल गया। जल यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं, युवतियां, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे से पूरा ओसाम गांव गुंजायमान हो गया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु मंदिर प्रांगण से निकल कर जगुडीह, कोह होते हुए अम्बा गढ़ा नदी पहुंची, जहां यज्ञाचार्य आचार्य नरेश कुमार पांडेय ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ सभी 351 कलशों में जल भरकर दूसरे रास्ते से यज्ञ स्थल पर पहुंचे। यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हुए कलशों को स्थापित किया गया। कलश यात्रा को शांतिपूर्ण ढं...