रांची, अप्रैल 12 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुच्चू गांव में बने शिव शक्ति-हनुमत मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए चैत पूर्णिमा और हनुमान जयंती के मौके पर शनिवार को भूमि पूजन किया गया। इसके बाद गांव के देवी देवताओं को यज्ञ के लिए आमंत्रित किया गया। सभी मंदिर और पूजा स्थलों पर ध्वजारोहण किया गया। भूमि पूजन में मुख्य यजमान के रूप में राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू और पूर्व सांसद रामटहल चौधरी शामिल हुए। इससे पहले एक मई से लेकर नौ मई तक होनेवाले यज्ञ और मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भूमि पूजन में शामिल होने के लिए ग्रामीण सुबह से मंदिर परिसर पहुंचे। मौके पर कुलदीप प्रसाद साहू, रामाशीष यादव, दिनेश प्रसाद, मनोज गुप्ता, अरविंद कुमार और रणधीर कुमार चौधरी सहित अन्य लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...