घाटशिला, फरवरी 19 -- घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के दाहीगोड़ा स्थित श्रीश्री हनुमान मंदिर का 33 वां वार्षिक समारोह का आयोजन बुधवार से शुरु हुआ। इस आयोजन को लेकर हनुमान मंदिर को फुलो से बेहतर ढ़ंग से संजाया संवारा गया है। इस मौके पर दो दिनों तक दाहीगोड़ा पुरा भक्तिमय रहेगी। वार्षिक समारोह का सुभारंभ बुधवार को अखंड रामायण पाठ से किया गया। इस दौरान दर्जनो लोग बारी बारी से रामायण पाठ करेंगे। रामायण पाठ का समापन गुरुवार को होगा। अखंड रामायण पाठ के समापन के पश्चात हवन, आरती का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद सैंकड़ो भक्तों के बिच प्रसाद का वितरण किया जायेगा। इस संबंध में मंदिर कमेटि के अध्यक्ष ललन प्रसाद एवं सचिव महेश सिंह ने बताया कि आज से 33 साल पहले दाहीगोड़ा में हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया गया था। अपने प्रतिष्ठापन के बाद मंदिर साल दर साल अ...