लोहरदगा, फरवरी 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। जन-जन तक गायत्री मंत्र पहुंचाने और गायत्री माता के प्रति लोगों में श्रद्धा जगाने को लेकर हरिद्वार शांतिकुज से गायत्री परिवार का निकला ज्योति कलश रथ का वीर शिवाजी चौक स्थित श्रीश्री सिद्धिधात्री दुर्गा मंदिर परिसर में स्वागत किया गया। लोहरदगा गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी गोविंद साहू और जिला समन्वयक अनिल साहू जिला युवा समन्वयक सौरभ केसरी के द्वारा रथ का भव्य स्वागत किया गया। रथ का पूजन कर आरती उतारी गई। इसके बाद ज्योति कलश रथ के पुजारी के द्वारा दीप यज्ञ कराया गया। जहां पर स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर माता गायत्री की पूजा-अर्चना के साथ-साथ दीप महायज्ञ किया गया। शांतिकुज से आई टोली ने कहा कि गायत्री माता सद्बुद्धि की देवी में आप सभी लोगों में देवत्व की भावना जगाना है। कलयुग खत्म कर सतयुग का आगमन करना...