जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- जमशेदपुर । शहर की प्रतिष्ठित धार्मिक सामाजिक संस्था श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी, देवनगर बाराद्वारी में बड़ा बदलाव किया गया है। संगठन की पुरानी कमिटी को भंग कर सर्वसम्मति से नई कमिटी का गठन किया गया। इस चुनावी प्रक्रिया में तमाम सदस्यों ने एकजुट होकर रवि जयसवाल को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक के दौरान नए अध्यक्ष के चयन को लेकर माहौल बेहद सौहार्दपूर्ण रहा। सभी सदस्यों ने एकमत से रवि जयसवाल के नेतृत्व पर भरोसा जताया। अध्यक्ष बनने के बाद रवि जयसवाल ने कहा कि कमिटी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ। यह सिर्फ पद नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। मेरा प्रयास रहेगा कि दुर्गा पूजा जैसे महापर्व को और भव्य, अनुशासित और समाजोपयोगी रूप में आयोजित किया जाए। साथ ही सामाजिक कार्यों में भी क...