चक्रधरपुर, नवम्बर 19 -- चक्रधरपुर । श्रीश्री शिरडी साईं भक्त मंडल की ओर से बढ़ते ठंड को लेकर जरूरत मंद लोगों के बीच गरम कपड़े का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान श्री शिर्डी साईं मंदिर परिसर में लोगों के बीच गर्म कपड़े का कैंप लगाकर कपड़े का वितरण किया जा रहा है। मौके पर श्री शिरडी सई भक्त मंडल के सदस्य गणेश पड़िया ने बताया कि बढ़ते ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया जा रहा है जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके उन्होंने बताया अधिकता देखा जाता है कि जिनके पास गरम कपड़ा नहीं होते हैं वैसे लोग ठंड में लोग ठिठुर रहे हैं। जिसे देखते हुए गर्म कपड़े का वितरण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...