रांची, अक्टूबर 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। श्रीश्री लालपुर काली पूजा समिति की ओर से रविवार को पूजा के लिए भूमि पूजन किया गया। इसके साथ ही समिति की ओर से मनोहारी पूजा पंडाल का निर्माण शुरू हुआ। कमेटी की ओर से बताया गया कि 20 अक्तूबर की शाम 7 बजे पंडाल का पट खुलेगा और रात में मां काली की पूजा होगी। 21 को दिन के 12 बजे से महाभोग, शाम पांच बजे से माता का चैता और सात बजे से स्थानीय नृत्य मंडली की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। 22 की शाम 7 बजे से गायक जॉली छाबड़ा जागरण में भजन प्रस्तुत करेंगे। 23 को दिन के 4 बजे से महाभंडारा एवं सात बजे से गायक जॉली छाबड़ा के साथ भोजपुरी नाइट कार्यक्रम होगा। 24 को दोपहर में प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी। पूजा पंडाल के निर्माण के लिए संपन्न भूमि पूजा में संगठन के अध्यक्ष सिद्ध...