लोहरदगा, मई 18 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा, भंडरा प्रखंड अंतर्गत मसमानो गांव में नौ दिवसीय श्री श्री रूद्र चंडी महायज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान 521 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर तीन किलोमीटर क्षेत्र का भ्रमण किया। ढ़ोल-बाजे और डीजे की धुन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कलश शोभायात्रा मसमानो गांव से निकलकर मसमानो स्कूल मोड़, सोमवार बाजार रोड होते हुए वापस मसमानो गांव श्री राधा कृष्ण महावीर मंदिर पहुंची। इस दौरान लोग भक्ति गीतों पर झूमते गाते जय श्रीराम के जयकारे से उत्साहित रहे। भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं में आस्था भरपूर रही। बनारस से आए आचार्य पंकज शास्त्री, संरक्षक विश्व हिंदू परिषद मार्गदर्शक मंडल के स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी द्वारा मंत्रोच्चार के बीच मसमानो...