गिरडीह, फरवरी 26 -- राजधनवार। धनवार के नावागढ़ चट्टी स्थित श्री सीताराम सेवा आश्रम झलबाद में तीन दिवसीय श्री श्री रुद्र यज्ञ आयोजन को लेकर मंगलवार को महंत सीताराम शरण जी महाराज के मार्गदर्शन में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा और पूजन के साथ यज्ञ आरम्भ हुआ। भक्तों को संबोधित करते हुए सीताराम शरण ने कहा कि सनातन परंपरा में हवन अथवा यज्ञ का काफी महत्व हैं। इनके बिना अधिकांश मांगलिक कार्य पूर्ण नहीं होते हैं। शुद्धिकरण और भगवान के आह्वान के लिए हवन या यज्ञ आयोजित किया जाता है। हवन में प्रज्ज्वलित की जानेवाली अग्नि का मनुष्य के जीवन में विशेष महत्त्व हैं। इसलिए इन्हें देवता के रूप में भी पूजा जाता है। कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हवन या यज्ञ के आयोजन से देवताओं को आहुति प्रदान की जाती है। विवाह, गृह प्रवेश, उपनयन संस्कार इत्यादि में हव...