धनबाद, मई 14 -- धनबाद, वरीय संवाददाता आध्यात्मिक गुरु एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर जी का 69वां जन्मदिवस धनबाद में बड़े ही श्रद्धा से मनाया गया। श्रीश्री के जन्मोत्सव को विश्व देश शांति, सामूहिक साधना और सेवा की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः सात बजे समूह साधना, ध्यान और सुदर्शन क्रिया से हुई। शाम ध्यान, ओम नमः शिवाय मंत्र जप, भक्ति सत्संग और गुरु पूजा की गई। अंत में 200 से अधिक लोगों में प्रसाद बांटा गया। मौके पर फैकल्टी सदस्य मयंक सिंह, सोनाली सिंह, सोनी कुमारी, कुंदन कुमार, पंकज सिंह, बिनोद तुलस्यालन, सुमंत मिश्रा, स्वाति टंडन, अनिल वर्णवाल, गौरी शंकर, सुतापा मंडल, अरुमिका घोष, राजेश टंडन, रामाधार प्रसाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...