जमशेदपुर, मई 4 -- गंध वणिक समाज कल्याण समिति की ओर से प्रीतम पार्क भुइयांडीह में कुलदेवी श्रीश्री मां गंधेश्वरी पूजा के पंडाल का भूमि पूजन किया गया। इसमें समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे। यह पूजा 12 मई से 14 मई तक चलेगी। इसमें पूरे झारखंड एवं बंगाल से लोग शामिल होंगे। इस बार पूजा में मुख्य आकर्षण मां की प्रतिमा एवं विद्युत सजावट होगी। पूजा के दूसरे दिन संगीत संध्या का आयोजन होगा, जिसमें पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध गायक आएंगे एवं पूजा के सभी दिन भक्तों के लिए भोग का इंतजाम किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...