देवघर, जून 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। श्रीश्री बालानंद आश्रम देवघर में आज रथयात्रा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। आश्रम से भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा 27 जून शुक्रवार को अपराह्न 4 बजे श्रीश्री बालानंद आश्रम से संबिदानंद ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में निकाली जाएगी। इससे पूर्व बालानंद आश्रम में पूर्वाह्न 10 बजे भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की पूजा-अर्चना एवं आरती की जाएगी। रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ का रथ श्रीश्री बालानंद आश्रम से निकलकर पुराना बस स्टैंड, बजरंगी चौक, टावर चौक तक जाएगी, उसके बाद टावर चौक से वापस होकर कुंडा मोड़ तक जाएगी, उसके बाद वहां से वापस आश्रम पहुंचकर रथयात्रा समाप्त होगी। रथयात्रा उत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में अशोकानंद झा को आमंत्रित किया गया है। इस रथयात्रा में आश्रम के पुरोहित, कर्मचारी, कीर्तनियां दल सहित काफी संख्या ...