रांची, सितम्बर 16 -- नामकुम, संवाददाता। श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति सदाबहार चौक द्वारा इस वर्ष काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है। समिति के प्रमोद सिंह और अखिलेश यादव ने बताया कि पिछले 60 वर्ष में मंदिर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पूजा में लगगभ 10 लाख रुपये का बजट बनाया गया है। श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा महासप्तमी से ही प्रतिदिन महाभोग का वितरण किया जाता है। समिति के सदस्यों ने प्रशासन से पंडाल के बाहर पुलिस बल की तैनाती की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...