रामगढ़, अगस्त 4 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना परिसर स्थित प्रशासनिक भवन सभागार में श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति नयानगर बरकाकाना का आम सभा रविवार को आयोजित किया गया। आम सभा की अध्यक्षता पूजा समिति संरक्षक सह महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने किया। आमसभा के दौरान निर्वतमान कोषाध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने वर्ष 2024 के दुर्गा पूजा महोत्सव के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद वर्ष 2025 के लिए नई समिति का चुनाव कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सांबित कुमार, सचिव निखिल कुमार, कोषाध्यक्ष नेपाल विश्वकर्मा को बनाया गया। वहीं महाप्रबंधक प्रवीण कुमार को पुन: समिति का संरक्षक बनाया गया। अध्यक्ष सांबित कुमार ने कहा कि इस वर्ष भी दुर्गा पूजा महोत्सव धुमधाम और पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। मौके पर उदयप्रताप नारायण सिंह,...