देवघर, सितम्बर 3 -- देवघर। बाबानगरी के सत्संग आश्रम देवघर में 2 सितंबर मंगलवार को श्री श्री ठाकुर अनुकुलचंद्र के 80वें देवघर शुभागमन दिवस समारोह को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल में वैदिक भजन (वेदमांगलीकी) और शहनाई वादन से शुरु हुई। उसके बाद उषा-कीर्तन और ठाकुर बंगले में सामूहिक प्रार्थना की गई। उसके बाद श्रीश्री ठाकुर के दिव्य संदेशों का वाचन किया गया। वहीं पूर्वाह्न 7 बजे से आकर्षक व मनमोहक रथ पर श्रीश्री ठाकुर और श्रीश्री बड़ी मां की पवित्र मूर्तियों के साथ भव्य व आकर्षक शोभा यात्रा एवं जुलूस निकाला गया। जिसमें श्रीश्री ठाकुर के अनुयायी झुमते नाचते हुए वंदे पुरुषोत्तम का उदघोष कर रहे थे। यह शोभा यात्रा नगर परिक्रमा करते हुए वापस सत्संग आश्रम पहुंचकर समाप्त हुई। उसके बाद आचार्य-मंडप (बोड़ दा बाड़ी...