धनबाद, फरवरी 17 -- बरोरा, प्रतिनिधि। मुराइडीह श्रमिक कॉलोनी स्थित नेहरू क्लब परिसर में रविवार को युग पुरुषोत्तम प्रेममय श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्रजी का 137वां जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शंख ध्वनि व प्रेममय पुरुषोत्तम के जयघोष से हुआ। धर्मग्रंथ पाठ से धर्मसभा की शुरुआत हुई। वक्ताओं ने कहा ठाकुर अनुकूल चंद्र लिखित सत्यानुसारण, आलोचना प्रसंग, इस्लाम प्रसंग आदि ग्रंथों में दिए गए यजन, याजन, ईष्ट भृति, स्वस्त्ययनी, सदाचार, सुविवाह व सुप्रजनन जैसे जीवन उपयोगी सिद्धांतों को जीवन में अपनाने व उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न महतो उपस्थित थे। कार्यक्रम में डीके रॉय, सुप्रिया रॉय, अमर बाउरी, प्राण बाउरी, दुलाल बाउरी, नरेश बाउरी, भीष्म बाउरी, बा...