धनबाद, जनवरी 12 -- धनबाद। हीरापुर पार्क मार्केट स्थित बबलू धर्मशाला में श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के अनुयायियों की ओर से सत्संग सह वनभोज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः पांच बजे ब्रह्ममुहूर्त में उषा कीर्तन दल की प्रभातफेरी से हुई। इसके बाद मांगलिक कार्यक्रमों का शुरुआत हुई। सत्संग के दौरान ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के आदर्शों, सेवा, अनुशासन और मानव कल्याण के संदेशों पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम सफल बनाने में सत्संग मंडली के सचिव जितेन चंद्र मोदक, जयंत प्रमाणिक, कन्हैया पंडित, कमल मोदक, गोपाल सेन, लावण्य चट्टराज, रामु मोदक, सुधीर पाल, शेषनाथ माजी सहित अनेक श्रद्धालुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...