भागलपुर, मार्च 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड का मैदान आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मैदान में बैठे आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े और अन्य लोगों की आंखे सीधे मंच की ओर निहार रही थी। ज्यों ही 6.08 बजे शाम मंच पर श्रीश्री पहुंचे। मंच के सामने बैठी काफी संख्या में लोगों की आंखों में आंसू आ गए और मुंह से बस जय गुरुदेव निकला। लोगों का उत्साह इस कदर था कि श्रीश्री भी खुद को रोक ना सके। श्रीश्री मंच पर अभिवादन से पहले ही आगे बढ़कर लोगों को दर्शन देने के लिए दूर तक बने मंच के छोर तक गए। इस दौरान उन्हें लोगों ने प्यार से कई उपहार दिया। जिसे श्रीश्री अपने सिर और कंधे पर धारण करते चले गए। काफी संख्या में लोगों ने उन्हें पगड़ी और शॉल भेंट किया। उन्होंने भेंट को सहर्ष...