मुंगेर, मई 13 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि श्रीश्री प्रभात रंजन सरकार उर्फ आनंदमूर्ति जी के 104वें जन्मोत्सव पर सोमवार को जमालपुर सहित 180 देशों के आनंदमार्गियों व अनुयायियों ने श्रीश्री आनंदमूर्ति बाबा का जयंती समारोहपूर्वक मनायी। वहीं चार दिवसीय जन्मोत्सव वलीपुर आनंदमार्ग आश्रम परिसर में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। सुबह सवेरे करीब 6 बजकर 7 मिनट पर आंनद जागृति आश्रम वलीपुर परिसर में आनंदमूर्ति बाबा अमर रहे के जयकारों से गूंज उठा। वहीं 72 घंटे का चल रहे अखंड कीर्तन सह महाअष्टाक्षरी महामंत्र जाप बाबा नाम केवलम भी समापन किया गया। तथा बाबा के तैल्य चित्रों की परिक्रमा की। आनंदमार्गियों व समर्थकों ने बाबा के तैल्य तस्वीर पर पुष्पांजलि की, तथा कैंडिल जलाकर ध्यान-साधना में तल्लीन हो गए। इसके बाद आनंदमार्गियों और अनुयायियों ने प्रभात फेरी निकाली। जुलू...