देवघर, मई 12 -- देवघर,प्रतिनिधि। आनंद पूर्णिमा महोत्सव में श्रीश्री आनंदमूर्ति का 104 वां जन्मोत्सव 12 मई सोमवार को मनाया जाएगा। जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत 11 मई रविवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन प्रारंभ किया गया। जो 12 मई सोमवार तक जारी रहेगा। जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रसाद वितरण एवं नारायण सेवा की जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए आनंद मार्ग प्रचारक संघ देवघर के विकाश कुमार ने कहा कि सबको एक साथ लेकर चलने में ही समाज की सार्थकता है। हर एक मनुष्य को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में विकसित होने का अधिकार है। अगर व्यक्ति का लक्ष्य समान है तो उनके बीच एकता लाना संभव है। आध्यात्मिक भावधारा का सृजन कर विश्व बंधुत्व के आधार पर एक मानव समाज की स्थापना को वास्तविक रूप दिया जाना संभव है। उन्होंने कहा कि श्री श्री आनंदमूर्ति अपने आर्थिक ए...