अररिया, दिसम्बर 21 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय आईटीआई नजदीक स्थित सत्संग केंद्र में रविवार को परमप्रेममय श्रीश्रीठाकुर अनुकूलचंद्रजी का आयोजित होने वाले 138 वें वार्षिक जन्मोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त जानकारी स्थानीय ऋत्विक समीर दा ने देते हुए उन्होंने बताया की उत्सव को लेकर विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है। जिसमें बिहार,बंगाल एवं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से ठाकुर जी क़े हज़ारो भक्तों का समागम होगा। पुरे मंदिर परिसर को बंगाल क़े फूलों से सजाया गया है। उन्होंने बताया की मंदिर परिसर से विशाल शोभा यात्रा नगर भ्रमण हेतु निकलेगी ।उसके पश्चात् भजन-कीर्तन,धर्मसभा,मातृ सम्मलेन जैसे कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में श्रीश्रीठाकुरजी क़े जीवनोपयोगी वाणियों को जनसमुदाय क़े समक्ष प्रस्तुत करने मधुबनी से प्रवीण कुमार, कटिहार से बालम...