आगरा, दिसम्बर 1 -- मार्गशीर्ष मेला में मोक्षदा एकादशी के दिन श्री श्याम वराह की शोभायात्रा निकाली गई। सोमवार को तीर्थ नगरी में श्याम वराह के अनुयायी व भक्त भजन कीर्तन करते हुए शोभायात्रा में चल रहे थे। शोभायात्रा का नगर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया। सोमवार की दोपहर शोभायात्रा का शुभारंभ हरिपदी गंगा किनारे स्थित श्री श्याम वराह मंदिर से हुआ। शोभायात्रा मोहल्ला चक्रतीर्थ, बारु बाजार, चौंसठ, तिराहा बाजार, बड़ा बाजार, लहरा रोड, रामसिंहपुरा, कटरा बाजार, अनाज की मंडी, चंदन चौक, बस स्टैंड रोड, सोमेश्वर घाट होते हुए हरपदी गंगा परिक्रमा मार्ग से होते हुए श्री श्याम वराह मंदिर पर आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान श्री श्याम वराह के भक्त भजन कीर्तन करते चल रहे थे। तीर्थ नगरी के लोगों ने जगह-जगह शोभायात्रा के दौरान भगवान श्री श्य...