पूर्णिया, फरवरी 10 -- जलालगढ़ एक संवाददाता। जलालगढ़ के रामचंद्र आनंदकंद ठाकुरबाड़ी में पाचवां श्रीश्याम महोत्सव सह संगीत नृत्य नाटिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर को कार्यकर्ताओं द्वारा काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। कार्यक्रम संध्या से प्रारंभ होकर रातभर जारी रहा। महोत्सव के अवसर पर भव्य दरबार, इत्र पुष्प वर्षा, छप्पन भोग का आयोजन किया गया। श्याम रसोई पवन ज्योति, महाआरती के अवसर पर काफी संख्या में पुरुष महिला कार्यकर्ता भाग लेंगे। कार्यक्रम के सचिव मनीष चौधरी ने बताया कि सूरतगढ़ राजस्थान से आए कलाकार मिताली अरोड़ा, कटिहार के प्रवीण चौधरी तथा दिल्ली के शुभम ठकरांन ने अपने नृत्य ने लोंगों का मन मोह लिया। महा आरती देखने के लिए संध्या से ही भीड़ एकत्रित होनी शुरू हो गई थी। तुलिका नृत्य नाटिका मंडली कोलकता से आई है। इसके आल...