रामगढ़, जुलाई 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। नेहरू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम सखी मंडल की ओर से मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 27 जुलाई को कृष्ण कन्हैया के सिंधारा महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। महोत्सव में भव्य श्रृंगार और आमंत्रित गायकों की टोली भजन प्रस्तुत करेगी। श्री श्याम प्रभु की आरती के साथ छप्पन भोग लगाया जाएगा। मौके पर श्री श्याम मंदिर के अध्यक्ष सांवर कुमार अग्रवाल, राजेश पथरवा, ओम प्रकाश अग्रवाल, कमल बागड़िया, राजेश पटवारी के अलावा श्वेता बगड़िया, सुमन सांवरिया, मीनू मोदी, कोमल अग्रवाल, निशा अग्रवाल, संजू शर्मा, कविता खंडेलवाल, संतोष खंडेलवाल, रंजना मित्तल, मंजू बंसल, सरिता अग्रवाल, पिंकी गोयल, उषा खंडेलवाल, डोली अग्रवाल, कुसुम शर्मा, सीमा मोगरा, संगीता अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, रामदुलारी...