सोनभद्र, नवम्बर 13 -- विंढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय मां वैष्णो धर्मशाला परिसर में बुधवार की शाम को श्रीश्याम परिवार ने बाबा श्याम की भव्य झांकी मधुर संगीत के साथ नगर भ्रमण के लिए निकला। इस दौरान निकली झांकी में सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए। मां वैष्णों धर्मशलाा परिसर से निकली श्याम प्रेमी की टोली नाचते गाते मां काली मंदिर रोड, बैंक रोड, सब्जी मंडी, रामलीला ग्राउंड रोड, साहू चौक आदि इलाकों का भ्रमण कर धर्मशाला प्रांगण में पहुंची। झांकी में शामिल लोगों ने रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रघुवर केशरी व मन्नू केशरी के द्वारा स्वागत में रखे जलपान व चाय की चुस्की लिया। इसके बाद श्याम संकीर्तन महोत्सव का शुभारंभ हुआ, जो देर रात्रि तक चला। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीश्याम बाबा की आरती एवं ज्योत प्रज्वलन से हुई। संकीर्तन के दौरान ...