पूर्णिया, फरवरी 20 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में आयोजित होने वाले श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। इसमें जुटे भक्तों ने बताया कि इस बार का महोत्सव काफी भव्य और आकर्षक होगा। कार्यक्रम में कई कथावाचक और गायक भाग लेंगे। सदस्यों ने बताया किअग्रसेन भवन में आगामी 8 मार्च को आयोजित होनेवाले प्रभु श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव में मनमोहन राजीव सोनी, मनमोहन सोनी एवं राजीव सोनी के द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। आठ मार्च को सुबह निशान यात्रा भवनदेवी मंदिर से निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए अग्रसेन भवन तक पहुंचेगी। महोत्सव को लेकर अभी से श्याम परिवार के सभी सदस्य जुटे हुए हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...