रामगढ़, जनवरी 31 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि मारवाड़ी सेवा समिति ट्रस्ट के बैनरतले नेहरू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में ट्रस्ट परिवार के सभी पुरुष और महिला सदस्यों की एक संयुक्त बैठक हुई। अध्यक्षता अध्यक्ष सांवर कुमार अग्रवाल, संचालन सचिव अनिल गोयल एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने किया। ट्रस्ट के सचिव ने सबसे सहयोग के लिए निवेदन किया। कार्यक्रम में होने वाले विभिन्न विभागों के बारे में जानकारी दी। श्री श्याम परिवार की महिलाओं के समक्ष आगामी 03-07 फरवरी तक होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में उनसे सहयोग की अपील की गई। सभी उपस्थित महिला सदस्यों ने पूर्ण सहयोग देने की सहमति व्यक्ति की। कलश यात्रा में पीली साड़ी एवं शोभायात्रा में लाल चुनरी साड़ी निर्धारित की गई। प्रसाद वितरण, कलश यात्रा, निशान यात्रा, एवं फुटबॉल ग्राउंड में होन...