देवघर, दिसम्बर 31 -- देवघर,प्रतिनिधि। पिछले 10 वर्षों से श्री श्याम भक्तों द्वारा नए वर्ष की शुरुआत श्री श्याम के चरणों में निसान चढ़ा कर किया जा रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी श्याम भक्तों द्वारा1 जनवरी 2026 गुरुवार को प्रातः 9 बजे धोबी टोला स्थित मारवाड़ी ब्राह्मण संघ से 121 की संख्या में निसान की पूजा आरती कर निसान निकाली जाएगी। निसान लेकर नगर भ्रमण करते हुए श्री श्याम भक्त भजन कीर्तन करते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंचेंगे। भक्तिमय भजनों में झूमते हुए भक्त बारी बारी से श्री श्याम बाबा को निसान अर्पण कर नए साल की शुरुआत करेंगे l इस संबंध में आयोजनकर्ता के सदस्य मनोज झाझरिया ने बताया की नववर्ष पर निकलने वाले निसान यात्रा में करीब 300 की संख्या में महिला,पुरुष व बच्चे शामिल रहेंगे। कहा कि निसान यात्रा सफल हो ...