रामगढ़, जनवरी 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के अंतर्गत श्री श्याम दरबार को सुंदर तरीके से सजाया गया। साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या का शुभारंभ यजमान राजेश पटवारी एवं उनकी धर्मपत्नी ने गणेश पूजन कर किया। साथ ही बाबा की ज्योत को जलाया। तत्पश्चात श्री श्याम चौरासी का पाठ श्याम भक्तों ने किया। भजन गायन की शुरुआत बनारस से आए हुए कलाकार देवांश शर्मा एवं भारती बागड़िया के भक्तिमय भजनों के साथ शुरू की गयी। उन्होंने कब आएगा मेरा सांवरिया जाने कब आएगा मुझे गले से लगाएगा, मैं कब से खड़ा तेरे द्वार सांवरे आदि भजने गाए। बनारस से आए कलाकार ने माता की वंदना के साथ श्री श्याम प्रभु का गुणगान किया। रामगढ़ की अनेक श्याम भक्त इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। प्रसाद स्वरूप श्री श्याम प्रभु के कार्यक्रम ...