देवघर, जनवरी 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। श्रीश्याम कीर्तन मंडल के सेवा विभाग द्वारा शीश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर चांदडीह स्थित वृद्धाश्रम सह विकलांग सेवा केंद्र में वनभोज सह वृद्ध सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वृद्धजनों के बीच श्रीश्याम कीर्तन मंडल के सेवा विभाग द्वारा कंबल,बिस्किट व टॉफी का वितरण करते हुए भोजन कराया गया। इस अवसर कार्यक्रम में सेवा विभाग के प्रभारी राजेश गुप्ता, राजेश अग्रवाल उपाध्यक्ष , सुनील अग्रवाल, रोहित सुल्तानिया कोषाध्‍यक्ष, आनंद झुनझुनवाला, राजीव सर्राफ, श्‍याम शोंथलिया, मुरारी हिंसारिया सहित अन्य उपस्थित थे। इस बात की जानकारी रोहित सुल्तानिया ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...