मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- श्री श्रीगोलोक गोपेश्वर तीर्थ गांधी कॉलोनी में श्री राधा माधव जी का 23वां पाटोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्सवों की श्रृंखला में मंगलवार को श्रीश्यामाश्याम जी की विहार यात्रा बड़े उल्लासपूर्ण वातावरण में निकाली गई। मंगलवार को श्री श्रीगोलोक गोपेश्वर तीर्थ से श्रीश्यामाश्याम जी की विहार यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रीश्यामाश्याम जी रथ पर विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया, गिरीश अरोरा एवं गोपाल बंसल द्वारा पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी भक्तजन जय जयकार करते हुए बड़े उत्साह के साथ रथ को खींच रहे थे। रास्ते में अनेक लोगों ने सुंदर रंगोली बनाकर व विभिन्न प्रकार के भोग लगाकर ठाकुर जी का स्वागत किया। विहार यात्रा में ढोल मंजीरे, बैंड बाजे के संग सुंदर झाकियां सजाई गई थ...