बुलंदशहर, मार्च 21 -- नगर के मोहल्ला रामबाड़ा स्थित रामलीला मैदान में श्री झारखंडेश्वर महादेव श्रंगार सेवा समिति के तत्वावधान में चल रही श्री शिव महापुराण कथा में तीसरे दिन श्रद्धालुओं को सती-शिव विवाह की पावन गाथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।कथा वाचक श्री शशांक कृष्ण कौशल जी महाराज ने इस दौरान संध्या चरित्र, दक्ष प्रजापति का तप व सती जन्म, सती का तप और शिव से विवाह, शिव द्वारा सती को उपदेश, सती का मोह और यज्ञ विध्वंस, मृत्युंजय मंत्र महिमा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण केवल कथा नहीं, बल्कि जीवन को मोक्ष मार्ग पर ले जाने का महत्वपूर्ण ग्रंथ है। सती-शिव विवाह प्रसंग को श्रद्धालुओं ने भाव-विभोर होकर सुना और भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।कार्यक्रम की सफल व्यवस्थाओं में पंडित सचिन शर्मा, नवीन गुप्ता, सुनील वर्मा,...