सीतापुर, नवम्बर 15 -- रामकोट, संवाददाता। क्षेत्र के मधवापुर दारानगर में चल रहा श्रीविष्णु महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं। यज्ञाचार्यों में पंकज महारथी (बरबटापुर), पूर्णिमा मिश्रा (बिसवां) एवं रामनरेश त्रिवेदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कराया जा रहा है। वहीं ब्यास गद्दी पर विराजमान पंकज महारथी व पूर्णिमा मिश्रा द्वारा राम कथा, कृष्ण कथा सहित विविध धार्मिक प्रसंगों का सरस व भावपूर्ण वाचन किया जा रहा है। महोत्सव में आए हुए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए भंडारे का आयोजन भी प्रतिदिन किया जा रहा है। आयोजन में यज्ञ समिति मधवापुर के संयोजक सुधांशु मिश्रा उर्फ चट्टान, रजत शुक्ला, आंसू शुक्ला, संजय शुक्ला, विकास मिश्रा, विवेक यादव, भिषेक शुक्ला आदि का विशेष सहयोग रहा।

हि...