पटना, जून 15 -- अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भागवत कथा वाचक, श्रीविद्या के सिद्ध संत एवं ज्योतिषी राघव ऋषि रविवार सुबह पटना पहुंच गए। राजधानी में 16 से 23 जून तक कदमकुआं स्थित साहित्य सम्मेलन परिसर में वे संगीतमय भागवत कथा भक्तों को सुनाएंगे। ऋषि सेवा समिति पटना के बैनर तले आयोजित भागवत कथा के पहले 151 महिलाएं कदमकुआं स्थित नागा बाब ठाकुरबाड़ी से साहित्य सम्मेलन तक कलश यात्रा निकालेंगी। राघव ऋषि ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि आठ दिवसीय भागवत कथा में प्रतिदिन भागवत से जुड़ी कथा की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र होगी। वे श्रद्धालुओं की समस्याओं के ज्योतिषीय निदान भी करेंगे। उन्होंने बताया कि मैं पटना में सभी 12 राशियों पर भी चर्चा करूंगा। इसमें भक्तों के प्रश्नों और प्रतिक्रियाओं को समाहित करूंगा। ज्योतिष से जुड़े कई गूढ़ विषयों के बारे ...