मथुरा, अगस्त 6 -- ठाकुर श्रीराधादामोदर मंदिर में श्रील रूप गोस्वामी महाराज का तिरोभाव महोत्सव बुधवार को धार्मिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। मंदिर के सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी, आचार्य कृष्णबलराम गोस्वामी, आचार्य पूर्णचंद्र गोस्वामी ने रूप गोस्वामी की समाधि स्थल पर वैदिक मंत्र उच्चारण और विधि विधान के साथ पूजा अर्चन कर चरण पादुकाओं का पंचामृत से महाअभिषेक किया। इस दौरान विद्वत संगोष्ठी हुई जिसमें आचार्य श्रीवत्स गोस्वामी ने बताया कि श्रील रूप गोस्वामी गौड़ीय संप्रदाय के प्रथम आचार्य के रूप में स्थापित हुए और हमारे लिए एक उपासना प्रदान की। बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि व्यक्ति कर्म, योग, न्याय शास्त्र ब्रह्म चिंतन के जाल में तभी तक भ्रांत है जब तक उसे श्रील रूप गोस्वामी की रचनाओं का अध्ययन करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं होता है। आचार्य बलराम बाब...