जमशेदपुर, मई 5 -- जमशेदपुर। प्रतिष्ठित फुटवेयर ब्रांड श्रीलेदर्स ने बिष्टुपुर स्थित शोरूम परिसर में समाजसेवी किरणमयी दे और स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना प्रीतिलता वाड्डेदार के जन्मदिवस को श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न महिला संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी ज्योत्सना दे ने दीप प्रज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पण से की। 'यह आयोजन केवल स्मरण नहीं, संकल्प है' - शेखर दे श्रीलेदर्स के पार्टनर एवं समाजसेवी शेखर दे ने इस अवसर पर कहा, "यह आयोजन केवल स्मरण का नहीं, बल्कि संकल्प का प्रतीक है। किरणमयी दे ने जो साहस और दृष्टि दी, वही आज श्रीलेदर्स की प्रेरणा है। हम इस दिवस को नारी सशक्तिकरण के उत्सव के रूप में मनाते हैं और सामाजिक सहभागिता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता लगातार जारी है।" कार्यक्र...