समस्तीपुर, फरवरी 13 -- समस्तीपुर। 70 वर्षों से भारतीय फुटवियर उद्योग में एक सम्मानित नाम, श्रीलेदर्स के नए शोरूम का समस्तीपुर में मोहनपुर रोड, सान्या होंडा के पास शुभारंभ किया गया। श्रीलेदर्स कंपनी से सौरव विश्वास, रॉकी डे, समस्तीपुर श्रीलेदर्स शोरुम के संचालक अभिजीत आनंद, अजीत आनंद और कामाक्षी कुमारी ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। अभिजीत आनंद ने कहा कि शोरूम में 1499 रुपए की खरीदारी करने वाले पहले 1000 ग्राहकों को श्रीलेदर्स ब्रांड का एक हैंड बैग फ्री मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...