रांची, जनवरी 10 -- रांची। श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को 913वें खिचड़ी भंडारे में 1400 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में 16 दिसंबर से धनुर्मास व्रत के अंतर्गत प्रतिदिन बालभोग नैवेद्य में भगवान को पोंगल का ही भोग लगाया जा रहा है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस शनिवार को भी खिचड़ी के स्थान पर पोंगल महाभोग का भंडारा आयोजित किया गया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पोंगल में हल्दी का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसमें दाल के साथ गोटा (साबुत) भीगे हुए मूंग, उड़द, कच्चे मटर और आलू की मात्रा अधिक रखी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...