रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में शुक्रवार को पौष कृष्णपक्ष की अमावस्या पर संपूर्ण सिद्धियों के स्वामी भगवान श्रीमन्नारायण का विधि-विधान से पूजन किया गया। इस दौरान षोडषोपचार नित्याराधन के पश्चात तैत्तिरीय पुरुषसूक्त और श्रीसूक्त के मंत्रों के उच्चारण के साथ भगवान का विविध द्रव्यों से महाभिषेक संपन्न हुआ। अभिषेक के उपरांत विग्रह को नूतन वस्त्रों एवं आभूषणों से सुसज्जित कर उनकी महाआरती उतारी गई। धनुर्मास महोत्सव के चौथे दिन मंदिर में वेदध्वनियों के साथ भगवान की महास्तुति की गई। श्रीगोदा रंगनाथ भगवान की कृपा प्राप्ति हेतु 'तिरुप्पावै प्रबंध' का गान हुआ और भगवान श्रीमन्नारायण को औषधि का पान कराया गया। इसके साथ ही गोदास्तुति, गोदा प्रपत्ति, रंगनाथ मंगलाशासनम, श्रीस्तुति एवं भूस्तुति का पारायण किया गया...