रांची, मई 3 -- रांची। श्री तिरुपति वैशाख शुक्ल षष्ठी तिथि शनिवार को श्रीपति भगवान का प्रातः वंदन, विश्वरूप दर्शन, सुप्रभातम, तिरूवाराधन करने के पश्चात महाआरती और भांति-भांति प्रकार के स्तोत्रों से स्तुति करके फिर खिचड़ी महाप्रसाद का नैवेद्य भोग लगाया गया। दैनिक पूजोपचार के बाद 1,500 श्रद्धालुओं में खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण हुआ। इसमें राम अवतार नरसरिया, अनूप अग्रवाल, प्रदीप नरसरिया, रंजन सिंह, प्रभास मित्तल, ओमप्रकाश गाड़ोदिया आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...