जहानाबाद, जून 12 -- कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड के दरहेटा गांव में गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से श्रीमद्भागवत कथा सह श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरुआत हुई। आयोजन की शुरुआत भव्य शोभायात्रा और जलभरी कार्यक्रम के साथ हुई, जिसमें क्षेत्र के सैंकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु गाजे-बाजे, घोड़े और धार्मिक झांकियों के साथ मां सती मंदिर लारी स्थित तालाब पहुंचे, जहां वैदिक मंत्र चरण के साथ जलभरी की गई। वही श्रद्धालु माथे पर कलश के साथ पवित्र जल लेकर दरेहटा गांव में बने भव्य यज्ञ स्थल की ओर लौटे। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय और संगीतमय हो गया। विदित हो कि उक्त महायज्ञ में स्वामी राम प्रपन्नाचार्य जी महाराज के द्वारा कथा वाचन का भी कार्यक्रम किया जाएगा। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि महायज्ञ को ले...